Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

बिहार एग्जिट पोल पर चिदंबरम बोले- जनता के लिए अब नौकरी-महंगाई हैं मुख्य मुद्दे

नई दिल्ली

बिहार के एग्जिट पोल से सियासी घमासान मचा है ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। चिदंबरम ने रविवार को कहा कि राज्य के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि वे नौकरी, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाएं और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि कई एक्जिट पोल में शनिवार को महागठबंधन को बिहार में सत्तारूढ़ राजग (एनडीए) पर बढ़त दिखाई गई। तीन एग्जिट पोल ने अपने अनुमान में ‘महागठबंधन’ को स्पष्ट बहुमत दिखाया है। महागठबंधन ने इस चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा पेश किया है।
गौरतलब है कि शनिवार को अधिकतर एक्जिट पोल में यह भी अनुमान जताया गया है कि 243 सदस्यीय विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) की सीटों में काफी कमी आएगी। चिदंबरम ने कहा, ‘मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मानते हैं कि वह हर चुनाव को हिंदुत्व, राम मंदिर, पुलवामा, अनुच्छेद 370 को समाप्त करना, सीएए और हर विपक्षी दल तथा विपक्षी नेता को देश विरोधी बताकर जीत लेंगे।’ उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘मेरा मानना है कि बिहार के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि वे नौकरियों, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं, महंगाई, किसानों के लिए उचित मूल्य, आधारभूत ढांचे और औद्योगिक विकास को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। क्या प्रधानमंत्री उनकी आवाज सुनेंगे?’ बिहार विधानसभा के लिए तीन चरणों में संपन्न मतदान के बाद दस नवंबर को मतों की गिनती होगी। हालांकि, एनडीए के नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल अनुमान होते हैं, परिणाम नहीं। विभिन्न सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनल ने भाजपा, राजद, जदयू, लोजपा, हम आदि पार्टियों के अनुमानित आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके जरिये कुछ हद तक बिहार में नई सरकार की तस्वीर साफ हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *