Friday, May 10, 2024
होमराजस्थानसमाचार

श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में पक्के खालों के निर्माण के लिए 462 करोड़ रुपए स्वीकृत

जयपुर,
श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में पक्के खालों का निर्माण कराया जाएगा। इन जिलों में 1 लाख 32 हजार हैक्टेयर कमांड क्षेत्र में कार्य होंगे, जिनमें 3 वर्षों में 462 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन कार्यों के लिए वित्तीय मंजूरी दी है। उक्त स्वीकृति के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 112 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होगी और खेतों को अधिक पानी मिलेगा।  गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में भाखड़ा सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *