Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

उत्तराखण्ड —— सनराइज एकेडमी के बच्चों ने मैदान में दिखाया दम

आज खेल जीवन का अहम हिस्सा बना गया है, खेलों को लेकर नजरिए में भी बदलाव आया है : आईजी
देहरादून —
सनराइज एकेडमी के वार्षिक खेलकूद दिवस के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दौड़ प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित एकेडमी के खेलकूद दिवस का उद्घाटन आईजी गढ़वाल अजय रौतेला, अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीएस रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आईजी अजय रौतेला ने कहा कि आज खेल जीवन का अहम हिस्सा बना गया है। खेलों को लेकर नजरिए में भी बदलाव आया है। इस आयोजन में जिस तरह की उत्साह बच्चों में दिख रहा है, उससे साफ है कि बच्चे खेलों के प्रति जागरूक हैं। अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीएस रावत ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए खेल जरूरी हैं। आज जिस तरह की जीवन शैली हम लोग जी रहे हैं, इसमें आउटडोर एक्टिविटी और खासतौर पर खेल में बच्चों की भागेदारी होना जरूरी है। यह बच्चों के शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी करता है। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर लोगों का स्वागत किया। इसके बाद चारों सदनों ने पीटी और कदम ताल का प्रदर्शन किया। इसी के साथ विभिन्न दौड़, योगा की प्रस्तुति अलग-अलग कक्षा के बच्चों ने दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विद्यालय गीत ‘मेरा प्यारा सनराईज’ की प्रस्तुति दी। वहीं जल संरक्षण, नमामि गंगे, अनकेता में एकता, इंडियन आर्मी, वायु सेना, थल सेना, जल सेना को सम्मान देने वाली थीमों पर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मिले सुर मेरा तुम्हारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एकेडमी की प्रबंध निदेशक पूजा पोखरियाल, निदेशक प्रधानाचार्या नीतू तोमर, मोनिका शर्मा, प्रतिभा खत्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *