Friday, May 17, 2024
देशराष्ट्रीयसमाचार

पाक में सुप्रीम कोर्ट व सरकार आमने-सामने

पाकिस्तान में सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच एक नया टकराव दिख रहा है। पाकिस्तान के दो राज्यों पंजाब और खैबर पखघ््तूनख्वा में जल्द चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने ठुकरा दिया है। चुनाव आयोग वहां अक्टूबर में चुनाव कराने की बात कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव 14 मई को होंगे लेकिन वहां की नेशनल असेंबली ने इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया। पाकिस्तान के राजनीतिक संकट का यह नया पन्ना है। वहां तमाम संस्थाएं आपस में टकरा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट में जज बनाम जज चल रहा है। सरकार बनाम सुप्रीम कोर्ट, सेना बनाम सुप्रीम कोर्ट और इमरान बनाम सेना है। अब चुनाव को लेकर फिर सुप्रीम कोर्ट और सरकार आमने-सामने हैं।
दरअसल यह टकराव सिर्फ सुप्रीम कोर्ट और सरकार का नहीं है, सरकार चला रही पीएमएल नवाज पार्टी और इमरान की पाकिस्तान तहरीके इंसाफ का भी है। इसी हफ्ते पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के नेता इमरान खान पेशी के लिए बिल्कुल ब्लैक बॉक्स में नजर आए। उन्हें अपने ऊपर इतना खतरा महसूस हो रहा है। यह वही इमरान खान हैं जिनको गिरफ्तार करने के लिए पाकिस्तान की पुलिस ने काफी ताकत लगाई, लेकिन गिरफ्तार नहीं कर सकी। पीपीपी के बिलावल भुट्टो ने ये अंदेशा जताया कि कहीं इसकी वजह से मॉर्शल लॉ की नौबत न आ जाए। राजनीतिक टकराव का यह आलम तब है जब पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर दिख रहा है। वहां से जो तस्वीरें आ रही हैं, वे इस तथ्य की ओर इशारा करती हैं। शहरों में सैकड़ों लोग आटे के लिए कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। रमजान के महीने में घंटों ऐसी कतारों में खड़े होना पड़ रहा है। कल कराची में ऐसी ही एक कतार में भगदड़ मचने से कई लोगों के मारे जाने की खबर भी आई। आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि बीते महीने वहां महंगाई दर 35 फीसदी पार कर गई। खाने-पीने का सामान शहरों में 47.1 फीसदी और गांवों में 50.2 फीसदी महंगा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *