Monday, May 20, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की मौत

आशीष कुमार,

बागपत :— चंद रुपयों की खातिर ओर समय से उपचार नही देने की प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरो की लापरवाही रुकने का नाम नही ले रही है जिसके चलते प्राइवेट अस्पताल मासूम बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है ताजा मामला बागपत जिले का है जहां एक प्राइवेट अस्पताल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली जिससे गुस्साए बच्ची के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ करते हुए समान को सड़क पर फेंक दिया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है जबकि वही चिकित्सक पीड़ितों की ही लापरवाही बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है ।

 दरअसल आपको बता दे कि बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर गॉव निवासी नितिन चौहान की 6 साल की बेटी को तेज बुखार था जिसके चलते परिजनों ने आज बड़ौत के वीर बाल चिकित्सालय में डॉ विनोद जैन के यहां उसे भर्ती कराने पहुँचे थे आरोप है कि डॉक्टर ने लापरवाही की ओर दोपहर से रात तक डॉक्टर ने उपचार नही किया और जब आये तो कहने लगे बच्ची लेकर यहां से चले जाओ लेकिन तब तक नितिन की मासूम बच्ची राधिका इस दुनिया से दूर जा चुकी थी यानी समय से उपचार नही मिलने की वजह से उसकी मौत हो चुकी थी मासूम की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने भी अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की , अस्पताल में रखे सामान को बाहर सड़क पर फेंक दिया और हंगामा करने लगे ओर हंगामा होता देख अस्पताल से डॉक्टर और कर्मचारी मौके से भाग निकले  जिसके बाद सूचना पर एसएचओ बड़ौत मय पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँचे ओर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली । फिलहाल मासूम बच्ची की मौत से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है और सूचना पर पहुँची बड़ौत कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है वही अस्पताल का डॉक्टर उल्टे पीड़ितों की ही लापरवाही बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *