Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

पांचवे दिन मंदिरों में हुई स्कनदमाता की पूजा

हरिद्वार। चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन रविवार को देवी मां के पांचवें स्वरूप स्कन्दमाता की पूजा अर्चना की गई। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों में मां के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घरों में मां का पूजन और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। घरों में पूजा करने के बाद मंदिरों में भी भक्तों ने मत्था टेक मां की अराधना की। सुबह से ही मां मनसा देवी, चंडी देवी, मायादेवी, सुरेश्वरी देवी समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रविवार का अवकाश होने के कारण अन्य दिनों की तुलना में अधिक भीड़ श्रद्धालुओं की देखने को मिली। जबकि मनसा देवी और चंडी देवी में देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *