Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बिजली का शॉट सर्किट होने से घर स्वाहा

विकासनगर – सहसपुर बाजार के एक व्यापारी के घर में शुक्रवार दोपहर को शॉर्ट-सर्किट होने से अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते मकान धू-धूकर जलने लगा। घर से धुंआ निकलते देख लोगों ने व्यापारी को सूचना दी। व्यापारी ने घर पहुंचकर घर के दरवाजे खोले और अंदर रखे गैस के भरे सिलेंडर सबसे पहले बाहर निकाले। इतने में आसपास के लोग एकत्र हो गए और सभी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग बुझने तक घर के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। घर घनी बस्ती में था, ऐसे में आग के बढऩे पर अन्य घरों को भी खतरा उत्पन्न हो सकता था। सहसपुर निवासी शक्ति चंद पुत्र डोडाराम का मकान सहसपुर गांव में बस्ती के ठीक बीच में है। शक्ति चंद की सहसपुर बाजार में बैकरी है। शुक्रवार को शक्ति चंद दुकान पर थे। परिवार घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गया था। दोपहर करीब बारह बजे घर के अंदर बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से पूरे घर में आग फैल गई। दरवाओं और खिड़कियों से धुंआ निकलता देख लोगों ने शक्ति चंद को सूचना दी। शक्ति चंद ने घर का ताला तोडक़र रसोई में रखे गैस भरे दो सिलेंडर बाहर निकाले। उसके बाद आग बुझाने लगा। तभी आसपास के लोग एकत्र होकर आग बुझाने में जुट गए। घर के पास दो नलकूप लगे थे। उनसे पानी लेकर आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने से पहले ही घर के अंदर बैकरी की मशीनें, फ्रिज, टीवी, कपड़े, बर्तन, दो बेड, बिस्तर, राशन आदि जलकर राख हो गया। मकान में आग से शक्तिचंद का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। घर रहने लायक नहीं बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *