Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने सीखी लघु उद्योग की बारीकियां

देहरादून – उपनल की ओर से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए आई क्रिएट संस्था के सहयोग से चल रही लघु उद्योग प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हो गई। पांच दिवसीय कार्यशाला में पूर्व सैनिकों को नए कुटीर उद्योग को शुरु करने और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कालिदास रोड स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में शुक्रवार को कार्यशाला समापन पर पहुंचे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के उपनल की नई पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला से पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को खुद का व्यवसाय करने में आसानी होगी। कहा कि उपनल भवन के लिए विजय कॉलानी में देखी गई भूमि का निरीक्षण कर जल्द फैसला लिया जाएगा। आई क्रिएट के सेवानिवृत्त कर्नल विजय कपूर ने कहा कि संस्था देश में जवानों की देखभाल का कार्य कर उन्हे खुद के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करती हैं। उपनल निदेशक बिग्रेडियर पीपीएस पाहवा ने कहा कि प्रदेश में हर साल करीब 3000 सैनिक सेवानिवृत्त होते हैं, जबकि उनकी एवज में करीब 1500 पूर्व सैनिकों को ही रोजगार मिल पाता हैं। इस तरह की कार्यशाला से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रित खुद का व्यवसाय करने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर सेवानिवृत्त जनरल ओपी कौशिक, सेनि. जनरल रोहित कालिया, रियर एडमिरल ओपीएस राणा,बिग्रेडियर रमेश भाटिया, बिग्रेडियर एसएस पटवाल, बिग्रेडियर आरएस रावत, बिग्रेडियर वाईपीएस गुंसाई, बिग्रेडियर.जीएस सिसौदिया, बिग्रेडियर केबी चंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *