Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

कुख्यात सुनील राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की धमकी

हरिद्वार,

रोशनाबाद जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगने वरना सिडकुल स्थित प्लाट पर कब्जा करने की धमकी देेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर कुख्यात समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित व उसके भाई को कुख्यात के नाम से रंगदारी व्हाट्सएप कॉल और मैसेज द्वारा मांग कर धमकी दी गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि रविकांत मलिक पुत्र दुष्यंत मलिक निवासी बड़ा परिवार गुरूकुल कांगड़ी कनखल हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की है। तहरीर में कहा गया हैं कि उसके द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद में मोहन चंद त्यागी से एक प्लाट अपनी पत्नी छवि मलिक के नाम से खरीदा था। जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से 08 दिसम्बर 22 को प्लाट की दीवार तोड़ दी थी। जिस पर उसके द्वारा एसडीएम से प्लाट पर काम करने की अनुमति मांगी गयी थी। चूंकि कुछ हिस्सा महेश त्यागी के नाम पर था। आरोप है कि इसी बीच उसे नीरज मलिक निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार, प्रदीप राठी, विपिन राठी, रोहताश राठी निवासीगण टिकरी बागपत यूपी द्वारा किसी ना किसी माध्यम से उसको व मेरे बड़े भाई अमर कांत मलिक को जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है। आरोप हैं कि उक्त लोग कख्यात सुनील राठी गैंग के लोग हैं। तहरीर में आगे कहा गया हैं कि 03 फरवरी 23 को उसके भाई को व्हाट्सएप पर धमकी भरी कॉल व मैसेज भेजा गया है। आरोप है कि कॉलर ने अपने आपको सुनील राठी बताते हुए कहा कि जेल आओ अगर तुम्हें प्लाॅट चाहिए तो मुझे 50 लाख दो, पैसे किसे देने है यह मैं तुम्हे फोन करके बताऊंगा। अगर पैसे नहीं दिये तो मेरे आदमी नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी व सुनील गुज्जर प्लाट पर कब्जा कर लेगें। आरोप है कि पूर्व में भी इनके द्वारा उसके प्लाॅट पर कब्जा करने का प्रयास किया जा चुका है। आरोप है कि इससे पूर्व में उसे और उसके भाई को सुशील गुज्जर निवासी मीरगापुर यूपी ने जमालपुर कनखल बुलाकर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर धमकाया था कि प्लाट मेरे भाई सुशील राठी के नाम या उसके आदमियों के नाम कर दो नहीं तो तुम्हारे परिवार को मार देंगे। पीड़ित ने आशंका जताई हैं कि सुनील राठी के आदमी कभी उसके व उसके परिवार की हत्या करा सकते हैं। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुख्यात सुनील राठी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *