Sunday, May 12, 2024
देशराष्ट्रीयसमाचारहोम

कोरोना वायरस को लेकर सभी देश अलर्ट

कोरोना वायरस बड़े पैमाने पर चीन में कहर मचा रहा है। कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने के बाद दुनियाभर की सरकारें अलर्ट हो गई हैं। वायरस को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच चीन की सरकार ने अपने नागरिकों से अखबार के जरिए कोविड पर श्अंतिम विजयश् हासिल करने का आग्रह किया है। पिछले महीने चीन ने कई कोविड नियंत्रणों को हटा दिया था, जिसके बाद भारी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए। इस वक्त चीन में शवदाह गृह की मांग बढ़ गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस साल देश में कम से कम 10 लाख मौतों की भविष्यवाणी की है।
आधिकारिक तौर पर चीन ने कोविड से होने वाली मौतों की संख्या बहुत कम बताई है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार पीपुल्स डेली ने एक संपादकीय में कहा कि चीन और चीनी लोग निश्चित रूप से महामारी के खिलाफ अंतिम जीत हासिल करेंगे। बता दें कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूरोपीय और अमेरिका सहित कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। 27-सदस्यीय यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य अधिकारी भी बुधवार को इस विषय पर चीन से जवाब मांगेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *