Friday, May 10, 2024
उत्तराखंड

विधायक रवि बहादुर ने दिए सर्विस लेन बनाने के निर्देश

 

हरिद्वार। बहादराबाद हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप स्थित राधिका एनक्लेव और आसपास की कॉलोनियों तक सर्विस लेन नहीं होने से परेशानी का सामना कर रहे कालोनियों के लोगों ने विधायक रवि बहादुर से गुहार लगाई है। विधायक ने जनता की समस्या को प्रमुखता से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सर्विस लेन बनाने के दिशा निर्देश दिए। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सर्विस लेन नहीं होने से सदैव दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। राधिका एनक्लेव और आसपास के क्षेत्र में लगभग 1200 की आबादी है। क्षेत्र के लोग सिडकुल, बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में काम के लिए जाते हैं। उन्हें वापसी में हाईवे पार करके टोल प्लाजा का चक्कर काटकर कॉलोनी में आना पड़ता है। कुछ लोग दुपहिया से हाईवे पर गलत दिशा में कॉलोनी तक जाते हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पूर्व में दुर्घटनाएं हो भी चुकी हैं। लोग जान जोखिम में डालकर हाईवे पर आवाजाही करते हैं। इन सबसे बचने के लिए 500 मीटर लंबी और कम से कम तीन फीट चौड़ी सर्विस लेन बनानी आवश्यक है। इस अवसर पर बोंगला के प्रधान नीरज चौहान, राष्ट्रीय राजमार्ग के अतुल शर्मा, अजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *