Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

रेडीमेड गारमेंट पार्टनर युवती से ज्वालापुर में गैंगरेप

 

हरिद्वार, । रेडीमेड गारमेंट पार्टनर युवती के साथ नशीली कॉफी पिलाकर गैंगरेप व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर में दो भाईयों समेत तीन पर गैंगरेप तथा गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर निवासी एक युवती ने न्यायालय के आदेश पर तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी पहचान वर्ष 2016 में शुभम सैनी पुत्र रकम सिंह सैनी निवासी डाडा पट्टी भगवानपुर हरिद्वार के साथ हुई थी। दोनों ने पार्टनरशिप में रेडीमेट गारमेंट का कारोबार प्रारम्भ किया। शुभम सैनी उसको आर्यनगर ज्वालापुर स्थित नंदपुरी में किराये के मकान में बनाये गये गोदाम में काफी माल पड़ा होने की बात कहते हुए दिखाने के लिए ले गया। जहां पर शुभम सैनी का भाई दीपक सैनी और एक अन्य युवक मौजूद था। आरोप हैं कि उन्होंने उसको पीने के लिए कॉफी दी। जिसको पीकर उसे चक्कर आने के बाद बेसुध हो गयी। जब उसको होश आया तो उसको अहसास हुआ कि उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया है। जिसपर उसके शोर मचाने पर तीनों ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को धमकाया। इसी दौरान शुभम सैनी ने उसको शादी कर लेने का झांसा देकर अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप हैं कि शुभम सैनी उसको अलग-अलग जगह ले जाकर शादी का झांसा देकर उसकी बिना मर्जी के शरीरिक सम्बंध बनाये। जब उसके द्वारा शादी करने का दबाब डाला गया तो शुभम सैनी ने उससे अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने के लिए बोला, तो उसने इंकार कर दिया। जब वह 18 अगस्त 22 की शाम को अपने घर सेक्टर-2 बेरियर से होकर जा रही थी। तभी शुभम सैनी उसको मिला और उसने शादी से इंकार करते हुए धमकी दी कि अगर तीनों की शिकायत किसी से या फिर पुलिस से की तो उसको जान से मार देगा। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *