Monday, May 6, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली से भडक़े मुवानी के ग्रामीण

पिथौरागढ़ – मुवानी घाटी में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली से लोगों में आक्रोश है। नाराज लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को ग्रामीण कमलदीप सिंह बिष्ट ने नेतृत्व में डीएम कार्यालय में एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुवानी क्षेत्र में लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल चल रही हैं। बावजूद इसके व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कहा 9 जुलाई को सर्पदंश के कारण केशर सिंह भंडारी की मौत हो गई। कहा अस्पताल में एंटी वेनम नहीं होने से उनकी मौत हुई है। उन्होंने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा मुवानी अस्पताल पेयजल संकट से जूझ रहा है। कहा इसके बाद भी पेयजल व्यवस्था को ठीक करने को कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान संजय भट्ट, शिवराज सैलोनी, बबलू कार्की, जितेश खनका, धीरज सिरौला, डॉ. अनिल कार्की,महेंद्र सामंत ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *