Tuesday, May 7, 2024
राष्ट्रीयसमाचार

कनाडा की सेना में अब भारतीय मूल के लोग भी

कनाडा की सेना में अब भारतीय मूल के नागिरक भी घोषित हो सकेंगे। कनाडा ने हाल में घोषणा की है कि उनके देश में स्थाई निवासी का दर्जा पाए लोग भी अब सेना में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। कनाडा की सेना में इन दिनों कम भर्ती के आंकड़ों से जूझ रही है। इस फैसले से पांच साल पहले रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस ने घोषणा की थी कि वो अपनी पुरानी भर्ती की प्रक्रिया को बदल रहे हैं। सीटीवी के अनुसार, इसका मतलब यह है कि कनाडा में 10 साल से रह रहे स्थाई नागरिक अब कनाडा की सेना के लिए अप्लाई कर सकेंगेस्थाई निवासी इससे पहले केवल स्किल्ड मिलिट्री फॉरेन एप्लीकेंड एंट्री प्रोग्राम के लिए योग्य थे। इसमें ऐसे व्यक्तियों को भर्ती किया जाता था जिसने ट्रेनिंग कॉस्ट घटे या कोई खास काम पूरा होता हो, जैसे प्रशीक्षित पायलट या डॉक्टर।
अब बदले हुए नियमों के अनुसार, उम्मीदवार कनाडा का नागरिक होना चाहिए और 18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए या फिर 16 साल अगर उनके माता-पिता की सहमति हो। उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। अगर वो अफसर बनने की योजना बना रहे हैं तो कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही स्थाई नागरिक होने की शर्त भी पूरी होनी चाहिए। जबकि कनाडा की सेना ने यह नहीं कहा है कि क्या इससे सेना में भर्ती को तेजी मिलेगी, रॉयल मिलिट्री कॉलेज ऑफ कनाडा के प्रोफेसर क्रिश्चन लियुप्रेचत ने कहा, भूतकाल में सीएएफ के पास यह लग्जरी थी कि वो अपने को केवल नागरिकों तक सीमित रखे क्योंकि उसके पास पर्याप्त मात्रा में एल्पलीकेशन आती थीं लेकिन अब यह मामला वैसा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *