Friday, May 17, 2024
समाचार

इमरान की पार्टी का मार्च 8 नवम्बर से फिर निकलेगा

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इन्साफ (पीटीआई) 8 नवंबर को इस्लामाबाद के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगी और वह रावलपिंडी में प्रदर्शनकारियों के साथ इसमें शामिल होंगे। यह जानकारी खुद जानलेवा गोलीबारी में घायल हुए इमरान खान ने दी है।
श्री खान ने अस्पताल में कहा हम मंगलवार से मार्च शुरू करेंगे। मैं रोजाना एक संबोधन करूंगा, उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिनों में रावलपिंडी से मार्च आने पर इसका नेतृत्व करेंगे। श्री खान ने अपने समर्थकों से लांग मार्च की बहाली की घोषणा के रूप में रावलपिंडी पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्र के साथ भिखारी के रूप में व्यवहार करने का कारण संसाधनों की कमी नहीं बल्कि न्याय की कमी है। उन्होंने कहा, “हकीकी आजादी को साकार करने का समय आ गया है। जब मैं पार्टी में शामिल होऊंगा और मार्च का नेतृत्व करूंगा तो आप सभी को रावलपिंडी पहुंचना चाहिए। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उच्चतम न्यायालय में एक नयी याचिका दायर करके अपने खिलाफ अदालती अवमानना मामले की सुनवाई टालने का अनुरोध किया क्योंकि एक विरोध मार्च के दौरान लगी गोली का इलाज करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *