Friday, May 17, 2024
समाचारराष्ट्रीय

मलेशिया में आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू

मलेशिया में आम चुनाव के लिए औपचारिक रूप से प्रचार अभियान शुरू हो गया। माना जा रहा है कि 19 नवंबर को होने वाले चुनाव में कड़ा मुकाबला होगा, जिसमें दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला गठबंधन चार साल पहले स्तब्ध करने वाली हार के बाद दोबारा सत्ता हासिल करने की कोशिश करेगा। इस चुनाव से तय होगा कि बारिसन नेशनल या ‘नेशनल फ्रंट गठबंधन’ वापसी करेगा या अनवर इब्राहिम प्रधानमंत्री बनने का अपना पुराना सपना पूरा करेंगे। यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (यूएमएनओ) के नेतृत्व वाला बारिसन नेशनल गठबंधन 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से देश की सत्ता पर काबिज रहा, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते वर्ष 2018 के चुनाव में उसे अनवर के गठबंधन पकतन हर्पन (पीएच) से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस चुनाव के बाद एक समय शक्तिशाली रहे यूएमएनओ के नेताओं को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जाना पड़ा, जिसके बाद मलेशिया में बदलाव की उम्मीद जगी, लेकिन दलबदल के कारण 2020 की शुरुआत में पीएच सरकार गिर गई और एक बार फिर यूएनएमओ सत्ता में आ गया। अनवर और 97 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद समेत विभिन्न उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसके साथ ही 14 दिन तक चलने वाले प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई। स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक बोरनियो द्वीप के ग्रामीण जिले स्थित नामांकर क्षेत्र पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *