Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

पात्र व्यक्तियों को मिले स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ: बेला

हल्द्वानी। काठगोदाम सर्किट हाउस में जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय रहते पहुंचाना जरूरी है, जिससे लोग योजना से लाभान्वित हो सकें। शुक्रवार को हुई बैठक में सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि मार्च 2023 तक के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। अधिकारियों को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, पीसीपीएनडीटी, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य, गैर संचारी कार्यक्रम, मलेरिया, टीवी, कुष्ठ निवारण, प्रचार-प्रसार, आशा कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण, अंधता निवारण, क्वालिटी इंश्योरेंस, डेंगू नियंत्रण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर सुरक्षित प्रसव सहित आदि योजनाओं को सफल बनाने के निर्देश दिए। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, एसीएमओ डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. रश्मि पंत, डॉ. अनुपमा ह्यांकी, डॉ. वीके पुनेरा, डॉ. उषा जंगपांगी, ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन तिवारी, डॉ. दिनेश कोहली, डॉ. हरीश पांडे, डॉ. एसके सिंह, डॉ. हिमांशु कांडपाल, डॉ. गौरव कांडपाल, डॉ. सतीश, डॉ. ऐश्वर्या कांडपाल, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. अनुराधा, मदन मेहरा, बच्चन कालाकोटी, पंकज तिवारी, दीवान बिष्ट, नंदन कांडपाल, सपना जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *