Friday, May 17, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

ब्लाइंड मर्डर का आठ माह बाद खुलासा करते हुए दो दोस्तों को गिरफ्तार

आलम वारसी

मुरादाबाद।। मझोला पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा।।

शराब पीने के दौरान झगड़े के बाद ही दोस्तों ने ही की थी वेंडर की हत्या।वहीं हत्या करने बाद शव को बाइक से दस किलोमीटर दूर लेकर कटघर क्षेत्र में फेंका था। मझोला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का आठ माह बाद खुलासा करते हुए दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। हत्या में प्रयुक्त बाइक को भी मझोला पुलिस ने बरामद कर लिया। फरार दो हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।आप को बताते कि अपने दोस्तों द्वारा मौत के घाट उतारा गया सोनू उर्फ रोहित (24) वर्षीय मध्य प्रदेश के एंडोरी भिंड का रहने वाला था। पिछले वर्ष वह बिना बताए मुरादाबाद आ गया था।महानगर के लाइनपार रामतलैय्या क्षेत्र में किराए पर रहने लगा और ट्रेनों में वेंडर के रूप में काम करने लगा था। थाना मझोला इंस्पेक्टर अजय गौतम ने बताया कि रोहित उर्फ सोनू के साथ बृह्मजीत, मुकेश, कुलदीप व नाजिम भी रहते थे। दूसरे कमरे में केशव निवासी इटावा भी रहता था। केशव के फोन से आए दिन सोनू घर पर बात करता था। एक जनवरी 2019 को नव वर्ष की पार्टी के दौरान सभी दोस्तों ने शराब पी रखी थी। इसके बाद झगड़ा हुआ था। सोनू ने मुकेश को पीट दिया था। गुस्साए कुलदीप ने साथियों के साथ मिलकर सोनू को बुरी तरह से पीटा था। बाद में उसे छत से नीचे फेंककर मौत के घाट उतार दिया था। यहीं नहीं बाइक पर शव रखकर कटघर थाना क्षेत्र में सूर्यांश पब्लिक स्कूल के पास फेंक दिया था। कमरे पर साथ रहने वाले दोस्तों को यही बताया था कि इलाज कराने के बाद सोनू को मध्यप्रदेश घर भेज दिया है। सोनू का पता नहीं चलने पर परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। वहां की पुलिस को परिजनों ने केशव नामक युवक का नंबर दिया, जिससे सोनू बात करता थ। पुलिस ने केशव से पूछताछ की तो उसने बताया कि मारपीट में सोनू घायल हो गया था। वह कहां है, इसका पता नहीं है। परिजनों ने शक के आधार पर आठ जून को उपरोक्त चारों के खिलाफ मझोला में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर मझोला अजय गौतम ने बताया कि पुलिस के सामने ब्लाइंड मंर्डर के खुलासे की चुनौती थी। कटघर क्षेत्र से लावारिस में पीएम कराए गए युवक के कपड़े दिखाए गए तो परिजनों ने शिनाख्त कर ली। इसके बाद ही ब्रह्मजीत और कुलदीप निवासी रामतलैय्या को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *