Monday, May 20, 2024
उत्तर प्रदेशप्रदेश की खबरें

पार्थ चटर्जी के पास है अथाह सम्पत्ति, 50 करोड़ तो चिल्लर

कोलकाता। बंगाल शिक्षक घोटाले में गिरफ्तार हुए पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी से 50 करोड़ कैश और भारी मात्रा में सोना ईडी ने रेड में बरामद किया था। हालांकि अब पार्थ चटर्जी की जितनी संपत्ति के बारे में पता चला है उसके सामने ये पैसे चिल्लर हैं। मिली जानकारी के अनुसार पार्थ चटर्जी करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास पिंगला में लगभग 45 करोड़ की कुछ जमीनें हैं। उनकी पत्नी बबली चटर्जी के नाम एक स्कूल है, जिसकी कीमत 50 करोड़ बताई जा रही है। कोलकाता के बाघा जतिन स्टेशन के पास 12 कट्ठा जमीन है जो अस्पताल बनाने के लिए ली गई है। बेगमपुर में भी 25 बीघा जमीन बताई जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी छापेमारी के बाद अब बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी पर गाज गिर गई है। पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया और उसके बाद उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। ईडी की कार्रवाई के बाद पार्थ पर ममता ने ये कड़ा एक्शन लिया है।
पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के उत्तर कोलकाता के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर लगभग 18 घंटों से चल रही अपनी रेड को अब खत्म कर दिया है। इस रेड में अर्पिता मुखर्जी के घर से 20-21 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 29 करोड़ रुपए के साथ-साथ 5 किलो सोना भी बरामद किया गया है। ईडी के अधिकारी वहां से लगभग 29 करोड़ रुपये की नकदी को 10 स्टील के बक्सों में भर कर ले गए हैं। यानि अगर अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से रेड में मिली रकम को जोड़ दिया जाए तो वह 50 करोड़ हो जाएगी। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त पार्थ चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था। बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें धनशोधन मामले में गत 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गई शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *