Monday, May 20, 2024
उत्तर प्रदेश

15 दिन में बाबा विश्वनाथ का 40 लाख ने किया अभिषेक

वाराणसी। सावन के पावन महीने में बाबा की नगरी काशी बम-बम बोल रहा है। सावन के पहले दिन से ही लाखों की संख्या में भोले के भक्त काशी पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक कर रह हैं। सावन महीने के शुरुआती 15 दिनों के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बनारस में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि सावन के महज 15 दिनों में ही 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर लिया है। इतना ही नहीं, सावन के सोमवार ने तो भक्तों के मामले में पूरे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
दरअसल, काशी के इतिहास में पहली बार इस सावन में बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार ऐसा हुआ है कि सावन माह के 15 दिनों में 40 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने बनारस में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाया है। बड़ी बात यह है बीते दो सोमवार के आंकड़े ने पूरे बनारस को चौंका दिया है, क्योंकि बीते सोमवार के आंकड़े ने लाख, दो लाख नहीं बल्कि बारह लाख भक्तों के आंकड़े को छू लिया। वहीं, सावन के सामान्य दिनों में लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने प्रत्येक दिन बाबा का जलाभिषेक किया है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि विश्वनाथ धाम में कोविड के बाद पहली बार सावन के दर्शन हो रहे हैं। हमें पहले से अंदाजा था कि इस बार सावन में लाखों श्रद्धालु काशी बाबा का जलाभिषेक करने आएंगे। इसके लिए हमने सारे इंतजाम कर रखे थे। श्रद्धालुओं को अच्छे से दर्शन कराने को अलग-अलग मार्ग श्रद्धालुओं के लिए बनाने का इंतजाम किया था। इतना ही नहीं, धूप से बचने के लिए उनके लिए टेंट लगाया गया, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई, जिसके कारण यह आंकड़ा लगातार बढ़ता गया। वहीं, भक्तों के इन आंकड़ों से सबसे ज्यादा फायदा स्थानीय व्यापारियों को हो रहा है, जिनका पिछले 2 सालों का घाटा लगभग पूरा हो गया है। बाजार पूरी तरह से गुलजार हैं, रेस्टोरेंट्स-बाजार और साड़ी के कारोबार को खासा लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *