Friday, May 17, 2024
दिल्लीसमाचारहोम

उदयपुर की घटना के विरोध में दिल्ली में हिन्दू संगठनों ने निकाला मार्च

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हुई हिंदुओं की हत्या के विरोध में दिल्ली में हिंदू संगठनों ने हल्ला बोल दिया है। हिंदू संगठन मंडी हाउस से जंतर मंतर तक संविधान संकल्प मार्च निकाल रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत शामिल हुए हैं। वीएचपी और एबीवीपी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। लोगों के हाथ में पोस्टर्स और झंडे भी दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर्स में लोग हिंदुओं की हत्या के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसको लेकर ग्राहक बनकर आए दो लोगों-रियाज अटारी और गौस मोहम्मद ने दुकान में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया था और उनकी हत्या कर दी थी। आरोपियों ने मर्डर का ऑनलाइन वीडियो पोस्ट किया था और कहा था कि इस्लाम का अपमान करने के कारण उस व्यक्ति (कन्हैयालाल) का श्सिर काटश् दिया। दोनों आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को घटना के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से पकड़ लिया गया था। महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर ये हत्या की गई थी। अमरावती में उमेश कोल्हे की तरह कई लोग जिहादी गैंग के निशाने पर थे। जिहादी गैंग द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सऐप स्टेटस लगाने वाले लोगों को धमकी देने के कई मामले सामने आए थे। लोगों को धमकी से भरे फोन आए और उनसे माफी मांगने का वीडियो भी बनवाया गया और फिर उसे व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *