Saturday, May 11, 2024
उत्तर प्रदेशप्रदेश की खबरेंहोम

उपद्रव की आशंका के चलते आगरा जिले के सभी कोचिंग सेंटर बंद कराए गए

आगरा

यूपी में केंद्र की सैन्य भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध की आग को हवा देने का काम करने वाले कोचिंग सेंटर माने जा रहे हैं। इसे देखते हुए आगरा जिला प्रशासन ने शहर से लेकर देहात तक में सैन्यभर्ती कोचिंग सेंटर एवं प्रशिक्षण केंद्र अनिश्चितकालीन के लिए बंद करा दिये हैं। हालांकि अभी तक प्रशासन द्वारा लिखित में आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन कोचिंग सेंटर्स संचालकों से वार्ता कर ये फैसला लिया गया है। फैसले के अन्तर्गत शहर के न्यू आगरा स्थित कोचिंग सेंटर सहित देहात क्षेत्र के प्रशिक्षण केंद्र भी अनिश्चिकाल के लिए बंद करा दिये गए हैं। इस बाबत एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहसील में स्थिति सभी सेना सम्बंधित कोचिंग संस्थान और शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान सात दिन बंद रहेंगे और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *