Saturday, May 18, 2024
समाचारUTILITYब्लॉगहोम

यूपी पुलिस की क्षमता दिखेगी हीरोपंती-2 में

 

फिल्में समाज का आईना होती है। शायद यही वजह है की फिल्मों के जरिए लोगों तक कोई भी संदेश रोचक और बेहतर ढंग से पहुंचाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने भी इसी बात को मद्देनजर रखते हुए फिल्म हीरोपंती 2 के ट्रेलर को इस्तेमाल करते हुए एक मजेदार लेकिन प्रभावी संदेश जारी किया है। फिल्म के ट्रेलर पर अपनी ओर से चंद लाइनें चिपकाकर यूपी पुलिस का साइबर सेल ये संदेश दे रहा है कि साइबर अपराध करने वालों की अब खैर नहीं है। फिल्म श्हीरोपंती 2श् का ट्रेलर देखकर ही पता चलता है कि इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बड़े साइबर अपराधी की भूमिका में हैं। टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के इस युग में साइबर अपराध भी बेहद तेजी से बढ़े हैं। लेकिन यूपी पुलिस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई 56 सेकंड की ये क्लिपिंग बता रही है कि साइबर अपराध से निपटने के लिए उसकी तैयारी भी कम नहीं है। ये फिल्म साइबर अपराधियों के लिए चेतावनी देती है कि तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात। यूपी पुलिस का संदेश साफ है कि वो साइबर अपराधियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। अगर कोई भी नागरिक साइबर क्राइम का शिकार हुआ है तो यूपी पुलिस की इस हेल्पलाइन से तुरंत संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *