Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

आपदा प्रभावित गांव खीड़ा पहुंचे क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा

अल्मोड़ा – क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा सोमवार को चौखुटिया के आपदा प्रभावित गांव खीड़ा पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की तथा प्रभावितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने तथा गधेरों से मलबा हटाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सांसट टम्टा ने आपदा प्रभावित जगत सिंह को 20हजार रुपये का चेक दिया। गौरतलब है कि बादल फटने से खीड़ा में आई आपदा में एक व्यक्ति की मृत्यु व चार घरों के बहने सहित दर्जनों परिवार प्रभावित हो गए थे। आपदा के आठ दिन बाद पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने मृतक परिवार सहित सभी प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उनको प्रदेश व केंद्र से मानकों के अनुरूप हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने विद्युत, लोनिवि, जल संस्थान, सिंचाई, एडीपी, प्रधानमंत्री सडक़ के अभियंताओ की बैठक लेकर आपदा में क्षतिग्रस्त पेयजल, सिंचाई, विद्युत लाइनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही गधेरों में आए मलबे को जल्द हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यो के बजट में किसी प्रकार की कमीं नहीं आने दी जाएगी। सांसद के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम ज्योति के तहत दिए गए विद्युत मीटर घरों में ही रखे गए हैं उन्हें लगाया नहीं जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर सासंद ने डीएम से फोन पर वार्ता कर मामले की जांच करने को कहा। क्षेत्र भ्रमण में विधायक महेश नेगी, एसडीएम आरके पांडेय, प्रमोद नैनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य खीम राम, लक्ष्मण सिंह, दिगंबर नेगी, बिंदेश्वरी पांडेय, त्रिलोक सिंह, सोबन सिंह सहित सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *