Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति और पुस्तकों की व्यवस्था करने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे एलएएसएम महाविद्यालय के छात्रों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। गुस्साए छात्रों ने छात्र संघ अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। राकेश ने कहा महाविद्यालय में शिक्षकों और पुस्तकों की कमी चिंताजनक है। छात्रों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बावजूद इसके सरकार छात्र हितों को लेकर गंभीर नहीं है। किशोर ने कहा महाविद्यालय में सात हजार छात्र पढ़ रहे हैं जिनमें अधिकतर छात्रों को किताबें नहीं मिल पा रही हैं। कहा किताबें नहीं मिलने से छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है और परिजनों पर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। छात्रों ने कहा शिक्षकों की नियुक्ति की लगातार मांग करने के बाद भी प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो महाविद्यालय में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। मौके पर मुकेश, नूतन, चेतना, तरूण, किशोर, दीपक, दिनेश, रोहित, कमलेश, नवीन सहित कई छात्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *