Friday, May 17, 2024
उत्तराखंड

श्री गुरू रविदास लीला समिति के संयोजन में धूमधाम से मनायी गयी रविदास जयंती

 

हरिद्वार। श्री गुरू रविदास लीला समिति के संयोजन में संत शिरोमणी रविदास महाराज की जयंती एवं रविदास लीला समिति का 63वां वार्षिकोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संत रविदास की जीवन लीलाओं का मंचन किया और उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनकी शिक्षाओं को अनुसरण करने का संकल्प लिया। लीला मंचन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथी राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री ) मुकेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि राजबीर सिंह कटारिया श्री गुरु रविदास लीला समिति के अध्यक्ष एवं राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान नं संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वल्लित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी राज्य अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है। विशिष्ठ अतिथी राजबीर सिंह कटारिया व श्याममल प्रधान ने कहा कि संत रविदास ने जीवन पर्यन्त समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए संघर्ष किया। निष्काम भक्ति का संदेश देने वाली संत रविदास की शिक्षाओं का जीवन में अनुसरण करते हुए आदर्श समाज की स्थापना में सहयोग दें। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र कटारिया, मोदीमल तेग्वाल, विजयपाल सिंह, अशोक पोस्टमैन, जगदीश दाबडे, दुष्यंत कुमार, दाताराम, रमेश कटारिया आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संयोजक रमेश भूषण, सह संयोजक राजेंद्र पटेल, उप प्रधान सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष राजन कुमार, मंत्री विनोद कुमार, स्टोर कीपर गोपाल सिंह, अरविन्द नौटियाल, शिवपाल रवि, राजेंद्र लाम्बा, पवन दबोड़िये, रक्षक लाम्बा आदि ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *