Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

7.60 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा।

एसएसपी एसएसपी डॉ. मंजू नाथ टीसी के निर्देशन में यूथ अगेंस्ट ड्रग अभियान जारी है। इसके तहत अवैध धंधे में जुड़े लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास 7.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत लगभग 76 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बीते बुधवार को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नगर के करबला में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हल्द्वानी की तरफ से आ रहा एक युवक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर उससे पूछताछ की गई । तलाशी लेने पर उसके पास से 7.60 ग्राम स्मैक और एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया। आरोपी अभय अधिकारी उर्फ लड्डू पुत्र सुंदर सिंह निवासी एसएसजे परिसर, इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने मौके पर स्मैक को सील कर आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि युवक हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। यहां छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने के फिराक में था। टीम में उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, संदीप सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *