Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सिर्फ इसलिए नहीं मिला क्योंकि वह गरीबों व किसानों के नेता थे-सुनील सिंह

लखनऊ

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी सुनील सिंह  ने एक कार्यक्रम के दौरान कहां है कि ’पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह को भारत रत्न सिर्फ इसलिए नहीं मिला क्योंकि वह गरीबों व किसानों के नेता थे’। जबकि चैधरी साहब के पहले व बाद में प्रधानमंत्री बने अधिकांश प्रधानमंत्री को भारत रत्न मिल चुका है। सिंह ने कहा है कि चै. चरणसिंह को जब-जब सत्ता में रहने का अवसर मिला उन्होनें किसानों और गरीबों के जीवन स्तर को उठाने वाली नीतियों को आगे बढ़ाया।सिंह ने आगे कहा की प्रदेश में सपा बसपा, भाजपा की चार-चार बार सरकारें रही और सरकार में सब्जी में आलू की भांति राष्ट्रीय लोक दल रही है, यह बिन पेंदी की पार्टी है। इन सरकारों ने 28 बरसों से  चैधरी चरण सिंह की फोटो लगाकर किसानों व पंचायत प्रतिनिधियों को बहकाया किंतु चैधरी साहब की नीतियों पर चलने का प्रयास तक नहीं किया।  श्री सिंह ने बोलते हुए कहा कि लोकदल जिस दिन ताकत में आएगा 24 घंटे के अंदर पंचायतों को उनके अधिकार दे दिए जाएंगे और विकास के लिए पंचायतों को दिल्ली और लखनऊ की तरफ नहीं देखना पड़ेगा। ग्राम विकास से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी पंचायतों के अधीन काम करेंगे यदि कोई अधिकारी काम नहीं करता है तो उसे बर्खास्त करने का अधिकार पंचायत को लोकदल देगा तभी गांधी जी का ग्राम विकास का सपना और चैधरी चरण सिंह का देश की खुशहाली का रास्ता खेतों खलियानो से होकर गुजरने का सपना  तभी पूरा होगा,और श्री सिंह ने बोलते हुए कहा कि भाजपा  बसपा सहित सपा रालोद के गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के लिए यह सभी दल बराबर के जिम्मेदार है क्योंकि लॉकडाउन के समय प्रदेश के नागरिक जो रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में रोजी-रोटी कमाने के लिए जाते थे आज लगभग 35 लाख नागरिक उत्तर प्रदेश वापस आए पिछली सरकारों ने चैधरी चरण सिंह की नीतियों के अनुरूप गांव में लघु कुटीर उद्योग लगाए होते तो इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश वासी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद रोजी कमाने नहीं जाते इन दलों की सरकार किसान हितैषी होती तो किसानों को एक लंबे समय तक दिल्ली के बॉर्डर की सडक़ों पर संघर्ष नहीं करता सडक़ से संसद तक की लड़ाई नहीं करता। लोकदल  बॉर्डर पर कंधे से कंधा मिलाकर किसानों  के साथ खड़ा रहा। 28 वर्षों से सत्ता में रही इन सरकारों ने चैधरी चरण सिंह के को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया किंतु चैधरी साहब के फोटो को दिखाकर पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनता को बहकाया है लोकदल ने चैधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मनित करने की माग सरकार से की है चैधरी सुनील सिंह आहृवान करते हुए कहा कि इस बार  मुख्य्मंत्री का चेहरा एक किसान नेता ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *