Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंड

वक्फ की संपत्ति को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया

रुड़की।

पिरान कलियर स्थित हज हाउस में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर आल इंडिया वक्फ वेलफेयर फॉर्म गोष्ठी का आयोजन हज समिति अध्यक्ष शमीम आलम की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वक्फ की तमाम संपत्ति को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
शनिवार को पिरान कलियर हज हाउस में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर आयोजित गोष्टी के दौरान राज्य हज समिति अध्यक्ष शमीम आलम ने वक्फ दरगाह पिरान कलियर सहित अन्य स्थानों दरगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान, वक्फ की सभी संपत्तियों को बचाने के लिए लोगों से जागरूक होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। ऑल इंडिया वक्फ वेलफेयर फॉर्म के अध्यक्ष जावेद अहमद ने कहा कि लंबे समय से वक्फ की संपत्तियों का सर्वे नहीं हुआ है जिस कारण वक्फ संपत्तियों पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसके लिए ज़िलेवार समिति का गठन किया जाना आवश्यक है जिससे वक्फ की पुरानी से पुरानी संपत्ति पर से अवैध कब्जे तथा जमीनों की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा वक्फ की भूमि खाली करा कर उन पर दीनियात को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज आदि का निर्माण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कारी शाहिद, इमरान अहमद, मजहर सिद्दीकी, अब्दुल गफ्फार,आलम साहब,अब्दुल रहमान,रौनक सिद्दीकी,राव इरफान, हाजी लाला, अब्दुलसत्तार,बाबा भाई, मुतुफा त्यागी, मौसम अली, दानिश सिद्दीक़ी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *