Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

संविदा पर तैनात ए.एन.एम कर्मचारियों ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सौपा ज्ञापन

संदीप चौहान

देहरादून

वरिष्ठ विधायक कुँवर  प्रणव सिंह चैंपियन के आवास पर स्वास्थ विभाग में तैनात संविदा कर्मचारियों ने ए एन एम के नवीनीकरण कर एन एच एम में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन चैम्पियन को सोपा। विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देते हुए बताया कि वह जेड सिक्योरिटी प्रा ० लि ० देहरादून ( आऊटसोर्स ) के माध्यम से ए ० एन ० एम ० के पद पर स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार में कार्यरत हैं । सभी ए ० एन ० एम ० को नीति आयोग के माध्यम से रखा गया है और सभी के द्वारा पिछले एक वर्ष से कोरोना की रोकथाम हेतु सुबह 7 से 5 तक पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया गया और उनके द्वारा राज्य को शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण की ओर अग्रेसित किया गया लेकिन विभाग द्वारा हम सभी 61 ए ० एन ० एम ० को कार्य से निकाला जा रहा है । इतनी विकट परिस्थितियों में हमारे द्वारा मात्र रू 7,600 ( सात हजार छःसौ ) प्रतिमाह में कार्य किया गया । जबकि नियुक्ति के समय रू 12,500 तय किया गया था। प्रधानमंत्री के द्वारा हमें कोरोना योद्धा सम्बोधित किया गया लेकिन अब कोरोना योद्धाओं को इस प्रकार से निकाला जा रहा है कि हम अपने परिवार का लालन – पोषण केसे करें। कुँवर  प्रणव सिंह चैंपियन को ज्ञापन देकर आऊटसोर्सिंग ( टी ० एन ० एम ० ) के माध्यम से एन ० एच ० में ० मे की जा रही भर्ती को तत्काल रोककर उनको एन ० एच ० एम ० में समायोजित किए जाने की मांग करते हुए सभी 61 ए ० एन ० एम ० की सेवा आगे भी जारी रखी जाने की मांग की। कुँवर  प्रणव सिंह चैंपियन आवास पर कलियर निवासी अंजू सैनी,प्रियंका,आरती,रेनू, मीनू, सोबिता माजरी,तनुजा हरिद्वार ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में डीएम,सीएमओ एव आदि अन्य स्थान पर भी ज्ञापन देकर मांग की गई परन्तु उनको कोई ठोस आश्वासन नही मिल पाया।चेम्पियन से मिलकर हमे लगा है कि कुँवर  प्रणव सिंह चैंपियन हमारी उम्मीद नही टूटने देंगे।वही विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने सभी को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *