Friday, April 26, 2024
उत्तर प्रदेश

18 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा धरना प्रदर्शन

लखनऊ  ।

प्रदेश के शिक्षक अपनी 18 सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने के लिए आगामी 30 नवम्बर को पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशक कार्यालय का घेराव कर धरना देंगे। यह जानकारी संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि धरने की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर करेंगे। उन्होंने जिन मांगों को लेकर शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। उनमें प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन कम्प्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा, समान कार्य के लिए समान वेतन, शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ सहित विभिन्न भत्तों एवं उनकी कटौती की वापसी आदि शामिल है। डॉ. मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित 18 सूत्रीय ज्ञापन की मांगों की पूर्ति के लिए प्रदेश व्यापी संघर्ष के पहले चरण में 25 अगस्त 2021 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एवं संघर्ष वे दूसरे चरण में 30 सितम्बर  को प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन मिलने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।
सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियो के विरोध में तथा मागों को पूरा कराने के लिए शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में 30 नवम्बर को 11 बजे से धरना दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि धरने में प्रदेशीय अध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर, शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी, एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी जगवीर किशोर जैन, पूर्व एमएलसी व महामंत्री इन्द्रासन सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्र, पूर्व एमएलसी व उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय सहित मंडलीय और जनपदीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *