Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंड

लखीमपुर खीरी की घटना पर किसानों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

हरिद्वार।

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किसानों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार शाम को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया है। इससे पहले किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया।
भाकियू के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री एवं सुबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान तो क्या आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है। किसानों के ऊपर मंत्री के बेटे गाड़ियां चढ़ा कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी करते हुए तत्काल बर्खास्त किया जाए। जब तक केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी और इस्तीफा नहीं होगा तब तक किसान इसी तरह से आंदोलन जारी रखेंगे। बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष गुरुपेज सिंह ढिल्लों ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना बेहद निंदनीय है। पुतला फूंकने वालों में चमन लाल शर्मा, सानू, सुखराम पाल, फुरकान, नदीम, असगर अली, सुबा सिंह ढिल्लों, जसमीत, गुरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, शेर सिंह, चिरमल सिंह, ऋषि पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, गोपी, लखविंदर सिंह, नवजीत सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *