Sunday, May 5, 2024
उत्तर प्रदेश

आयुक्त ने जिला अस्पताल में 30 बेड वाले पीकू वार्ड का किया लोकार्पण

गोण्डा

मंगलवार को जिला अस्पताल में 30 बेड के बच्चा चिकित्सा गहन देखभाल इकाई पीकू वार्ड का लोकार्पण व फीता काटकर शुभारम्भ किया। लोकार्पण के बाद आयुक्त ने डीएम व सीडीओ के साथ वार्ड का निरीक्षण भी किया तथा वार्ड में विकासखण्ड कटरा बातार भवानीगंज पूरे बहोरी निवासी सूरज जो कि बुखार की समस्या के कारण वार्ड में भर्ती किया गया है, की माता से बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा डाक्टरों को निर्देश दिए कि भर्ती बच्चों की देखभाल अच्छे से की जाय। यह भी निर्देश दिए कि पीकू वार्ड की मानीटरिंग स्वयं सीएमओ तथा प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल स्वयं करें तथा वार्ड में जीवन रक्षक अनुमन्य सभी उपकरणों व दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराएं।

लोकार्पण के उपरान्त प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयुक्त रंगाराव ने कहा कि 30 बेड के पीकू वार्ड सक्रिय हो जाने से जेई या एई से पीड़ित अथवा सामान्य बुखार आदि से संक्रमित गंभीर बच्चों को सघन चिकित्सा मिल सकेगी तथा उनका जीवन बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पीकू वार्ड चालू हो जाने से गरीब व्यक्तियों को बच्चों के इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृश्टिगत सरकार द्वारा एकओर जहां आक्सीजन की किल्लत खत्म करने के लिए आक्सीजन प्लांट स्थापित कराए गए हैं, वहीं वैक्सीनेशन के साथ ही बच्चों का जीवन बचाने के लिए पीकू वार्डों को उच्चीकृत कर बेडों की संख्या बढ़ाते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कराया गया है।

लोकार्पण किए गए पीकू वार्ड के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त को अवगत कराया गया कि वार्ड का उच्चीकरण लोकन निर्माण विभाग द्वारा 11.21 लाख रूपए की लागत से कराया गया है जिसमें टिन शेड, नर्स ड्यूटी रूम, शौचालय व बाथरूम, फॅान सीलिंग, दरवाजे, खिड़कियां, ग्रिल आदि कार्य शामिल हैं। जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि पीकू वार्ड में 05 वेन्टिलेटर उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पीकू वार्ड मेें 30 बेड उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *