Saturday, May 18, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देश

व्हाइट हाउस का मोह नहीं छोड़ पा रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जी-7 समिट की कोई तैयारी नहीं


वाशिंगटन
एक ओर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार मानने से इनकार कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ वे फिलहाल व्हाइट हाउस छोड़कर कहीं और रहने को तैयार नहीं है। हारने के बाद से ट्रंप सिर्फ दो बार मीडिया के सामने आने के बाद भी किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया था। इस दौरान उन्होंने कई अफसरों को बर्खास्त कर अफगानिस्तान और इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का अहम फैसला है। उधर ट्रंप के लिए महत्त्वकांक्षी मानी जा रही जी-7 देशों की मीटिंग भी अभी अधर में ही है। ट्रंप रोज व्हाइट हाउस से करीब 40 किलोमीटर दूर वर्जीनिया में गोल्फ खेल रहे हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प और उनकी टीम ने जून में रद्द हुई जी-7 समिट के लिए अब तक कोई तैयारी नहीं की है।तैयारी और एजेंडा दूर अब तक इसके लिए नई तारीखें भी तय नहीं हो सकी हैं।माना जा रहा है कि जो बाइडन सत्ता संभालने के बाद इस पर विचार कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बताया ट्रम्प और पत्नी मेलानिया को छुट्टियों के लिए साउथ फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट में जाना था। लेकिन, अब उन्होंने व्हाइट हाउस में ही रहने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस के एक अफसर ने कहा, यह बंकर में रहने की मानसिकता है। व्हाइट हाउस के लॉन में बाइडन की इनॉगरेशन परेड के लिए स्टैंड्स बनने लगे हैं लेकिन ट्रंप अभी भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। वे लोकतंत्र की जंग कानूनी तरीके से जीतना चाहते हैं।
तीन नवंबर के बाद कई बार उनके पब्लिक प्रोग्राम लिस्ट किए गए, लेकिन हर बार इन्हें रद्द कर दिया गया। पिछले हफ्ते गुरुवार को उन्होंने विदेश और वित्त विभाग के अफसरों से मीटिंग की और वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस से दो बार मिले। हालांकि करीब एक महीने से वे इंटेलिजेंस ब्रीफिंग नहीं ले रहे हैं। कई विदेशी नेता बाइडेन को जीत की बधाई दे चुके हैं, उधर ट्रंप ने इन राष्ट्राध्यक्षों से संपर्क बंद कर दिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से उन्होंने 30 अक्टूबर को बातचीत की थी। इसके बाद किसी विदेशी नेता से संपर्क नहीं किया। माना जा रहा है कि वे इमीग्रेशन पर जल्द ही नया और सख्त फैसला ले सकते हैं। उधर प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन रोज मीडिया से बात कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप और उनकी टीम ने अब तक जी-7 जैसी सबसे अहम इकोनॉमिक फोरम के लिए किसी तरह की तैयारी नहीं की है। इससे संकेत मिलता है कि ट्रम्प ने जी-7 के लिए कोई प्लान ही तैयार नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *