Friday, May 3, 2024
उत्तर प्रदेश

राजधानी लखनऊ में गरज-चमक के साथ तेज हुई बारिश

 

लखनऊ,

राजधानी में शुक्रवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। तड़के ही गरज-चमक के साथ बहुत तेज बारिश हुई। बता दें कि अगले 48 घंटे लखनऊ में बादल छाए रह सकते हैं । कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं भारतीय मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ समेत प्रदेश के 23 जिलों में शुक्रवार और शनिवार को दो दिन तेज बारिश के संकेत हैं। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित सर्च और रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की करीब 64 टीमें तैनाती की गई है। 6,363 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगाई गई है। इसके अलावा 1283 मेडिकल टीमें भी तैनात की गई है। बताया जाता है कि अभी तक बचाव दलों ने 55,551 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।यूपी में बारिश के चलते किसानों को नुकसान हो सकता है। क्यों कि इस समय किसान अपने खेतों में सब्जी को बोए रखा है। इस तरह से हो रही बारिश खेती को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तरोई, खीरा, लौकी, कद्दू, भिंडी, बैगन, शिमला मिर्च की फसल बोए हैं। बता दें कि तेज बारिश रहीं तो टमाटर की खेती को नुकसान हो सकता है। अगर भारी बारिश हुई तो पौधों कि बहने असार ज्यादा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *