Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

लूट के इरादे से फक्कड़ ने साथी के साथ जहर देकर की थी वृद्ध की हत्या

 

हरिद्वार

बिजनौर निवासी गुमशुदा बुजुर्ग की हत्या के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने फक्कड़ बाबा को गिरफ्तार किया है। फक्कड़ ने अपने साथी के साथ मिलकर शराब में जहर देकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी। पुलिस ने वृद्ध का शव बरामद कर आरोपी फक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार चल रहे उसके साथी की तलाश की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए बिजनौर निवासी बुजुर्ग घासी सिंह हरकी पैड़ी से लापता हो गए थे। परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। गुमशुदा की तलाश में जुटी पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बुजुर्ग को विष्णुघाट पर एक फक्कड़ बाबा के साथ देखा गया था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फक्कड़ बाबा भोलेनाथ पुत्र रमेश निवासी ग्राम कोट कादर थाना रामपुर जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि बुजुर्ग घासी सिंह उसे विष्णुघाट पर मिले थे। इस दौरान करन पुत्र मन्नु निवासी भानी रामपुर थाना मण्डावर जिला बिजनौर यूपी भी उसके साथ था। बुजुर्ग ने उससे शराब कहां मिलेगी इसके संबंध में पूछा और उनके सामने ही शराब के तीन पव्वे खरीदे। उसके पास पांच सौ के काफी सारे नोट देखकर उन्हें लालच आ गया और वे उसे चण्डी पुल के नीचे होते हुए बैरागी कैम्प जाने वाले रास्ते पर ले गए। जहां तीनों ने शराब पी। इसी बीच मौका देखकर उन्होंने बुजुर्ग की शराब में नशीली गोली मिलाकर उसे पिला दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद उसकी जेब से 10 हजार रूपए व मोबाईल फोन निकाल लिया तथा शव को वहीं छोड़कर आ गए। रूपए दोनों ने आपस में बांट लिए तथा मोबाईल फोन फक्कड़ भोलेनाथ ने रख लिया। फक्कड़ भोलेनाथ की निशानदेही पर पुलिस ने चण्डी पुल के नीचे बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों से बुजुर्ग का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस टीम फरार करन की तलाश में जुट गयी है। पुलिस टीम में एसआई ठाकुर सिंह रावत, पवन डिमरी, कांस्टेबल रमेश व शम्भू प्रसाद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *