Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

दीपक कुमार बने मां भागीरथी बैटरी रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष

 

हरिद्वार

दीपक कुमार को मां भागीरथी बैटरी रिक्शा एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। देवपुरा में राम अवतार चौहान की अध्यक्षता व प्रेम शर्मा के संचालन में हुई एसोसिएशन की बैठक में दीपक कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रेम शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों की गतिविधियों से एसोसिएशन की छवि धूमिल हो रही थी। संस्था को बदनाम करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसीलिए सर्वसम्मति से दीपक कुमार को एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यूनियन को तोड़ने वाले व्यक्ति की यूनियन में कोई जगह नहीं है। किसी भी पदाधिकारी को यूनियन के नाम का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा। यूनियन और ज्यादा मजबूत किया जाएगा। पारदर्शिता अपनाते हुए यूनियन हित में कार्य किया जाएगा। नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सभी को साथ लेकर एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। किसी भी सूरत में जीरो जोन में उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पद का दुरूपयोग करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भीड़भीड़ वाले क्षेत्रों में उपयोगी तथा प्रदूषण रहित बैटरी रिक्शा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की पहली पसंद है। बैटरी रिक्शा मालिक व चालक देश दुनिया से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करते चले आ रहे हैं। सभी चालक यात्रियों के साथ मित्रता का व्यवहार करें। बैठक में मौजूद एसोसिएशन के सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक कुमार का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालो में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहन जोनपुरी, विनीत यादव, अतुल चौहान, अमित चौहान, नितिन चौहान, राजू चौहान, सिद्धू, सूरज, विक्की, टोनी, गुड्डू, राधे श्याम, राम कुमार, सोनू उपाध्यक्ष, आदित्य पाल, नमन कुमार, विपिन कुमार, पवन कुमार, राज कुमार चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *