Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंड

पीएम मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्र परिवर्तन दिवस के रूप में मनाने की मांग की

 

हरिद्वार

राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूरे विश्व में मानवीय मूल्यों को लेकर चिंतित समस्त मानवतावादी एकटक पीएम मोदी की ओर देख रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्र परिवर्तन के रूप में मानने के लिए अधिसूचना जारी करने की कि अपील करते हुए गोपाल राय ने कहा कि तमाम अवार्ड और दिवस का नाम केवल गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर ही क्यों है। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के प्रति समर्पित, दूरदर्शी सोच, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ देशों में खड़ा किया है। आज विश्व पटल पर जो वैचारिक क्रांति का उदघोष हुआ है उसके मूल में पीएम मोदी का दर्शन शास्त्र ही है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्र परिवर्तन दिवस के रूप में घोषित किया जाए। उन्होंने राष्ट्रपति से इसके लिए बकायदा अधिसूचना जारी करने का निवेदन किया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विष्णु दत्त भी मौजूद

रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *