Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

समाजसेवी नरेश गिरी दे रहे स्वछता का संदेश

 

हरिद्वार। शहर को स्वछ बनाने की मुहिम में जुटे समाजसेवी नरेश गिरी सभी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। भूपतवाला निवासी समाजसेवी नरेश गिरी लंबे समय से अपने निजी संसाधनों से क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की मुहिम चला रहे हैं। नरेश गिरी विभिन्न मार्गो पर फैले कूड़े को एकत्र कर अपनी कार के माध्यम से कूड़े को उठाकर नियत स्थान पर डालते हैं। क्षेत्र के लोगों को लगातार उनके द्वारा यह भी अपील की जाती है कि घरों का कूड़ा सड़कों पर खुले में ना फेंके। कूड़ेदान में ही कूड़े को डालें। धर्मनगरी में देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। हमारा कर्तव्य बनता है कि तीर्थ स्थली को स्वछ सुन्दर बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। स्वछ भारत अभियान देश के विभिन्न रायों में चलाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वछता को लेकर जनचेतना फैला रहे हैं। नरेश गिरी ने कहा कि कूड़ा कचरा सड़कों पर फैला रहता है तो संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं भी बनी रहती हैं। आवारा पशु सड़कों पर कूड़े को इधर उधर फैला देते हैं। जिससे परेशानियां होती हैं। नरेश गिरी नियमित रूप से अपनी कार के माध्यम से सड़कों के कूड़े को उठाते है। कार पर लगे स्वछता का संदेश वाले पोस्टर बैनर लगाकर जनचेतना फैला रहे हैं। भाजपा नेता तरूण नैय्यर ने कहा कि कई वर्षो से नरेश गिरी निस्वार्थ सेवा का संदेश दे रहे हैं। उनके द्वारा कूड़ा सड़कों पर ना फेंकने की अपील भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *