Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

कर्मचारी औषद्यालय के अन्यंत्र स्थानांतरण को लेकर किया प्रदर्शन

 

विकासनगर। कर्मचारी राज्य बीमा औषद्यालय के अन्यंत्र स्थानांतरण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने औषद्यालय के गेट पर एकत्र होकर अपना रोष जताया, और केन्द्र पर तालेबंदी कर दी। हालांकि, इस दौरान मौके पर पहुंचे विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सोमवार तक उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। डेढ़ माह पूर्व स्थानीय प्रशासन से मिले आश्वासन पर कोई कार्रवाई न होने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह औषद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने औषद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और गेट पर तालेबंदी कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि औषद्यालय में आने वाले कर्मचारी और औद्योगिक इकाइयों के श्रमिक अपने वाहन औषद्यालय के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते हैं। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि औषद्यालय की पार्किंग नहीं होने से ग्रामीणों को आ रही समस्या के संबंध में कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। डेढ़ माह पूर्व एसडीएम ने मौके पर चल रहे ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया था। लेकिन अभी तक उनकी मांग के संबंध में किसी प्रकार की कार्रवाई को अमल में नहीं लाया गया है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान मौके पर पहुंचे विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सोमवार को सीएमओ और एसडीएम के साथ वार्ता कर मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कहा कि ग्रामीणों की समस्या का हर संभव समाधान कराया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीण शांत होकर वापस लौटे। इस मौके पर वीर सिंह रावत, हनुमान पटवाल, कर्म सिंह पुंडीर, डिम्पल सिंह, मनोज पंवार, राजेश, वीरता गुरुंग, वीर सिंह बिष्ट, सरदार सिहं, सुखदेव सिंह फर्सवाण, राजेन्द्र प्रसाद बलूनी, शूरवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *