Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

फोन बेचने के नाम पर थमाया कांच का टुकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

 

विकासनगर

सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सडक़ किनारे खड़े युवक ने लेडिज पर्स में मोबाइल फोन दिखाकर लोगों को फोन बेचने के नाम पर ठग लिए। खरीदार व्यक्ति ने जब पर्स खोला तो उसमें कांच का टुकडा़ मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुकुल कुमार पाल पुत्र वीरेंद्र कुमार पाल निवासी पुराना पोस्ट ऑफिस कश्यप मोहल्ला सेलाकुई ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह शाम को बाजार में सामान खरीदने के लिए पहुंचा। जहां पर एक व्यक्ति लेडिज पर्सों में मोबाइल रखकर बेच रहा था। आरोपी ने पीडि़त को एक महंगा मोबाइल फोन दिखाया। जिसकी ऐवज में दो हजार पचास रुपये लेकर उसे एक पर्स थमाकर मौके से चलता बना। जब उसने पर्स खोला तब पर्स में कांच का टुकड़ा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने देर रात आरोपी को शैतान चौक सेलाकुई से गिरफ्तार किया। आरोपी नदीम पुत्र नईम निवासी निवासी ग्राम कुकड़ा थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के पास से तीन पर्सों में रखे मोबाइल के साइज के कांच के टुकड़े, एक खुखरी व दो हजार पचास रुपये बरामद किये। एसओ विनोद राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसओ राणा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह प्रतिदिन मुजफ्फरनगर से ट्रेन में बैठकर देहरादून आता है। लेडिज पर्स में कांच के टुकड़े काटकर उन्हें फोन के साइज का बनाकर पर्स में लोगों को बेचता है। उसके बाद देर रात को वापस मुजफ्फरनगर अपने घर जाता है। पुलिस की टीम में एसआई रतन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल मनोज कुमार, अनीश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *