Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

सीएम से की कूड़ाघर भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति दिलवाने की माँग

 

ऋषिकेश

मेयर अनिता ममगाईं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने कूड़ाघर के लिए लाल पानी बीट में 10 हेक्टेयर भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति दिलवाने की गुहार लगाई। शुक्रवार को देहरादून में ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मेयर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में वर्षों से कूड़े की समस्या लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन रही है। पिछले तीन दशक से शहर का कूड़ा गोविंदनगर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में गिराया जा रहा था, जिसकी वजह से वहां कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया था। ट्रंचिंग ग्राउण्ड से कूड़ा हटाने के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई। ट्रंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट कराने के लिए लालपानी बीट में भूमि स्थानांतरित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति निगम प्रशासन को मिल गई थी। लेकिन लंबा वक्त गुजर जाने के बावजूद अब तक प्रस्तावित भूमि निगम के अधीन नही हो पाई है। जबकि इस संदर्भ में तमाम आवश्यक कारवाई सहित भूमि स्थानांतरित के लिए शासन द्वारा सुनिश्चित राशि एक करोड़ अठारह लाख सात हजार चार सौ अड़तालीस रुपये का चेक भी निगम द्वारा जमा कराया जा चुका है। उन्होंने सीएम से कूड़ाघर की शिफ्टिंग के लिए स्वीकृत दस हेक्टेयर भूमि की सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद विधिवत स्वीकृति करवाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने आईडीपीएल में रैनबसेरा के लिए दस बीघा भूमि नगर निगम को देने की आवंटित करने की मांग की है। सीएम ने इस मामले में सकरात्मक कारवाई का आश्ववासन मेयर को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *