Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता : एसएसपी

 

हरिद्वार

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड की हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू व जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने संगठन पदाधिकारियों के साथ नवनियुक्त एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत व एसपी ट्रैफिक व क्राइम आईपीएस प्रदीप राय से मुलाकात की। इस अवसर पर नवनियुक्त एसएसपी डा.योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि किसी भी प्रकार कोई दिक्कत आने पर पत्रकार उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। उसकी समय रहते सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह पहले भी हरिद्वार जिले में तैनात रहे हैं तथा लगभग सभी से परिचित है। साथ ही हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति से भी परिचित है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में उनकी प्राथमिकता होगी की कानून व्यवस्था ठीक रहे। किसी को कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत ना आये।

जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने उनसे पत्रकारों पर अनावश्यक पुलिस उत्पीडऩ ना हो इसको लेकर चर्चा की। जिस पर एसएसपी ने कहा कि किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं होगी। सभी के साथ न्याय संगत बात होगी। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक / अपराध प्रदीप राय को उनके प्रमोशन की बधाई दी। प्रदीप राय का हाल ही में आईपीएस रैंक में प्रमोशन हुआ है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू, जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, नवीन कुमार, योगेश शर्मा, सद्दाम हुसैन, संजय लांबा, पंकज स्वन्नी, नावेद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *