Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंड

बाल गृह से स्कूल गए तीन बच्चे लापता, गुमशदगी दर्ज

हरिद्वार।

रोशनाबाद राजकीय बालगृह से स्कूल गए तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। बालगृह के अधीक्षक की शिकायत पर तीनों छात्रों की गुमशुदगी दर्ज की गई है। बालगृह कर्मचारियों ने छात्रों की रोशनाबाद, हरिद्वार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत हर संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल सका है। इनमें दो कक्षा आठ और एक कक्षा सात का छात्र है। बालगृह अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने कहा कि बालगृह से 14 बच्चे स्कूल जाते हैं। शुक्रवार को 11 बच्चे तो स्कूल से वापस आ गए। लेकिन तीन बच्चे नहीं आए। जिनको बालगृह के कर्मचारी लगातार तलाश कर रहे हैं। लेकिन उनका पता नहीं चल रहा है। अधीक्षक के मुताबिक तीनों पहले भी बालगृह से भाग चुके हैं। एक बार खुद दो दिन वापस आए तो एक बार सिडकुल पुलिस बच्चों को ढूंढकर लाई है। बालगृह अधीक्षक प्रशांत कुमार ने कहा स्कूल में प्रधानाचार्य से बच्चों की जानकारी ली तो पता चला कि बच्चे स्कूल ही नहीं पहुचे। दो छात्र पंद्रह वर्ष और एक 17 वर्ष का है। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि तीनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *