Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

निजीकरण के माध्यम से आरक्षण पर हमला कर रही है केंद्र सरकार :प्रमोद कुमार

 

हरिद्वार

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर अनुसूचित जाितयों को मिलने वाले आरक्षण पर हमला कर रही है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रमोद कुमार ने कहा कि निजीकरण से दलित समाज के युवाओं के हित व्यापक रूप से प्रभावित होंगे। कांग्रेस केंद्र सरकार की निजीकरण नीति का पूरे देश में विरोध कर रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा 3 सितंबर को परिवर्तन यात्रा शुरू की जा रही है। दलित समाज को वापस कांग्रेस की मुख्यधारा में लाने के लिए खटीमा से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा पूरे प्रदेश का भ्रमण करेगी। कांग्रेस सभी नेता यात्रा में शामिल होंगे तथा दलित समाज को से जुड़े मुद्दों को पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अनुसूचित विभाग की अहम भूमिका होगी। अनुसूचित विभाग के कार्यकर्ता प्रदेश की सभी सीटों पर सामाजिक समन्वय स्थापित कर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेंगे। जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी से दलित समाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों का निजीकरण अघोषित रूप से आरक्षण समाप्त करने का प्रयास कर रही है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है। भाजपा की डबल इंजन सरकार की नीतियों से परेशान जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि ने कहा कि परिवर्तन यात्रा मील का पत्थर साबित होगी। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को राहत देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। निरंतर बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी से परेशान महिलाएं व युवा वर्ग की नाराजगी चुनाव में भाजपा को झेलनी होगी। भाजपा की हार निश्चित है तथा उत्तराखण्ड में अगली सरकार कांग्रेस की बननी तय है। सीपी सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रैसवार्ता के दौरान प्रदेश समन्वयक रोहित रंजन चौधरी, बालेश्वर सिंह, अरूणा कुमारी, मनोज जाटव, विपिन पेवल, अमरदीप रोशन, अरविन्द चंचल, राजेंद्र भंवर, अजय मुखिया, विशाल काटी, शेरखान, जावेद खान, नितिन मलिक आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *