Monday, May 6, 2024
उत्तराखंड

रिश्तेदार के साथ धोखाधड़ी कर 13 लाख ठगे

रुडकी

रिश्तेदार के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरपुरा निवासी गुलजार पुत्र इकबाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कोतवाली रुडक़ी क्षेत्र के रहने वाले उसके दो रिश्तेदारों ने उसके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। पीडि़त ने अपनी तहरीर में बताया कि जनवरी 2021 में दोनों उसके पास आए तथा उन्होंने उसे रुडक़ी से मिट्टी उठाने का ठेका लिए जाने की बात कही। इस पर उनके बीच में मामला तय हो गया जब वह पूरी तरह से तैयार हो गया तो उसे बताया गया कि पहले वहां पर पैसे जमा करने होंगे। इस पर उसने अपने एक अन्य रिश्तेदार से 13 लाख रुपये लेकर आरोपियों को दिए। उसके बाद वह वहां से मिट्टी उठाने का कार्य शुरू कर सका। लेकिन दूसरे दिन ही मिट्टी उठान का काम प्रशासन ने रुकवार दिया। इस पर उसने आरोपियों को कहा कि वह अनुमति दिखा दे जिस पर आरोपियों ने कंप्यूटर से फर्जी अनुमति बनाकर तहसीलदार के सामने पेश की। पता चला कि आरोपियों के पास मिट्टी उठाने की किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं। पीडि़त का कहना है कि उस समय से वह लगातार आरोपियों से अपने पैसे वापस मांग रहा है। लेकिन आरोपी उसे पैसे वापस नहीं दे रहे हैं। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की विवेचना शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *