Monday, April 29, 2024
उत्तर प्रदेश

मिलावटी शराब का, हब ,बनता जा रहा है बाराबंकी

 

बाराबंकी

जनपद बाराबंकी अवैध शराब कारोबारियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है ,यह हम नही कह रहे बल्कि इधर कुछ दिनों में आबकारी औऱ पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही ही इस बात का प्रमाण है कि अवैध कारोबारी खुलेआम धंधे को अंजाम दे रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन है ,जिसके चलते इन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं, शराब ठेकों पर पकड़ी गई मिलावटी शराब इसका ज्वलन्त उदाहरण है सूत्रों का कहना है कि देशी और विदेशी शराब ठेकों की सघनता से जांच कराई जाय तो बड़ा खुलासा हो सकता है ,ऐसा नहीं है कि विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है ,यदा कदा अभियान भी चलाता है लेकिन अभियान चलने से पहले ही अवैध कारोबारियों को इसकी भनक लग जाती है जिससे वह बच निकलते है, केवल वही लोग पकड़े जाते है जो नए कारोबारी होते है अथवा विभाग से उसकी अनबन रहती है नतीजतन शराब का गोरखधंधा जिले में बेरोकटोक फल फूल रहा है इलाका किसी भी थाना क्षेत्र का हो इससे अछूता नहीं है हद तो ये है कि गंवई गांव के बाद अब सरकारी देशी विदेशी शराब ठेकों पर भी मिलावटी शराब कारोबारी अपना दखल जमा चुके हैं, ऐसे में शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग की कार्यवाही कमाई तक ही सीमित रहती है ,,

 

इन कारोबारियों पर हो चुकी हैं कार्यवाही,,

अभी हाल में पुलिस ने मसौली स्थित देशी शराब ठेके पर छापा मारकर दो शातिर अभियुक्तों अशोक जायसवाल और मनीष गुप्ता को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अपमीशरीत शराब ,नकली क्यु आर कोड,ढक्कन, सीरींज मय नीडिल ,व 89380 रुपया नगद बरामद किया ,,

इसी प्रकार रामसनेही घाट पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर दो अभियुक्तों मोनू जायसवाल औऱ अनिल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 244,6 लीटर अपमीशरीत शराब औऱ 13130रुपया नगद के साथ केमिकल, नकली क्यु आर कोड,खाली शीशियाँ ढक्कन,और अन्य उपकरण बरामद किए,, इसी प्रकार कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर शहर के मोहल्ला रसूलपुर निवासी नवीन कुमार जायसवाल को 98010ढक्कन देशी शराब के, नकली कयू आर कोड,व एक मोटरसाइकिल बरामद की है ,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *