Monday, May 6, 2024
उत्तर प्रदेश

अवैध कॉलोनियों पर लगातार दूसरे दिन चला पीला पंजा

मथुरा

अवैधरूप से विकसित की जा रहीं कॉलोनियों पर लगातार दूसरे दिन जिला प्रशासन ने कार्रवाही की। बुधवार को गणेशरा में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा मनीष पंजाबी द्वारा पांच बीघा जमीन में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया गया। इससे पहले मंगलवार को एनएच टू के निकट स्थित देवीपुरा में सुरेश अग्रवाल द्वारा 30 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी का ध्वस्तीकरण कराया गया। पूर्व में भी इस कॉलोनी को ध्वस्त कराया गया था किंतु कालोनाइजर सुरेश अग्रवाल बार बार बलपूर्वक कॉलोनी काट रहे थे तथा निर्माण करा रहे थे। 15 जून 2021 को सचिव, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया जा चुका था। विकास प्राधिकरण द्वारा जिलाधिकारी से मजिस्ट्रेट की मांग की गई। जिलाधिकारी ने स्थल की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए स्थल पर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को मजिस्ट्रेट नामित किया था। सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा पांच नवंबर 2020 को इस कॉलोनी के ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर दिया गया था किंतु मनीष पंजाबी ने स्वेच्छा से इस अवैध निर्माण को नहीं हटाया। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा जिला मजिस्ट्रेट से स्थल पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु मजिस्ट्रेट की मांग की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने स्थल की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को मजिस्ट्रेट नामित किया। अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण व सड़क आदि ध्वस्त करा दी गई। स्थल पर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना चाहा किंतु उन्हें हटा दिया गया। आज इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कराए जाते समय डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के अतिरिक्त मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता एन.एस चौहान, दिनेश गुप्ता एवं प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *