Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

पार्षद सुनीता शर्मा ने महिलाओं को वितरित की महालक्ष्मी किट

 

हरिद्वार

वार्ड दो भूपतवाला की पार्षद सुनीता शर्मा ने महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को सार्थकता प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार की पहल व सार्थक योजनाओं के चलते बेटियों को नेतृत्व का मौका मिल रहा है। बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने जो पहल की है वह वास्तव में सराहनीय है। निश्चित ही महालक्ष्मी योजना का लाभ प्रत्येक गरीब परिवार एवं स्थानीय लोगों को मिलेगा और बेटियों को समाज में आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में देश और उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। यह सभी के लिए गौरव की बात है। सीडीपीओ परियोजना अधिकारी संगीता गोयल ने कहा कि योजना प्रत्येक क्षेत्र में चलायी जाएगी और स्थानीय पार्षदों द्वारा इस योजना को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता विदित शर्मा, रितेश वशिष्ठ, सनी गिरी, मोहित कुमार, सुपरवाइजर प्रतिभा गोस्वामी, संगीता तोमर कडक़, कविता जाखड़, गीता शर्मा, सुधा त्रिपाठी आदि के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वर्षा शर्मा, देवेश्वरी लखेड़ा, देवेश्वरी बहुगुणा, हेमा पंत, ममता, रजनी बिष्ट, मीनू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *