Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार रणजी ट्राफी  सीनियर ग्रुप संभावित खिलाडिय़ों का चयन किया

हरिद्वार

बीसीसीआई एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा वीजी स्पोर्टस एकेडमी रजवाड़ा रूडक़ी के मैदान पर जनपद हरिद्वार के सीनियर वर्ग रणजी ट्राफी का ट्रायल सात व आठ अगस्त को आयोजित किया गया। जिसमें जनपद हरिद्वार के विभिन्न ब्लॉकों से 67 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। चयनकर्ताओं की भूमिका बीसीसीआई लेवल वन कोच एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी गिरीश सिंह पटवाल, पूर्व पब्लिक सेक्टर खिलाड़ी चंद्रमोहन व नॉर्थ जोन यूनिवर्सिटी खिलाड़ी कमल चमोली ने निभायी। चयनकर्ताओं ने खिलाडिय़ों के खेल कौशल और प्रतिभा को परखकर संभावित खिलाडिय़ों का चयन किया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण खिलाडिय़ों के विभिन्न वर्ग के चयन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन सीनियर वर्ग के चयन में मौसम ने खिलाडिय़ों का साथ दिया एवं खिलाडिय़ों ने खूब पसीना बहाया। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार सीनियर गु्रप रणजी ट्राफी चयनकर्ताओं द्वारा संभावित खिलाडिय़ों के नाम इस प्रकार हैं-बल्लेबाज-मनीष गौड़, पीयूष नेगी, कर्णपाल, शिवम सैनी, विशाल अटारिया, इशान मक्कर, राजेश टांगड़ी, रोहित कुमार, उत्सव राय, मनव्वर अली, शुभम पंडित, संजीव कुमार, लवली टांगड़ी। तेज गेंदबाज-राहुल देवनाथ, नवीन कुमार, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार सैनी, अंकित कुमार, हसन अख्तर, सोनू कुमार, राजन कुमार, शुभम सिंह, जुबेर आलम, शिवम गुप्ता, शिवम सरोहा, अविनाश कुमार। विकेट कीपर-शिवम खुराना, सोहित तोमर, हिमांशु सोनी, अभिलाष कौशिक। स्पिनर-रजत परमार, हैप्पी भाटिया, शिखर भारद्वाज शामिल हैं। सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सभी संभावित खिलाड़ी देहरादून में होने वाले गढ़वाल जोन के ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल की तिथी बाद में घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *